किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाटकोई गांव में पानी भरे गड्ढे में पटसन धोने के दौरान एक व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गया। पीड़ित मो.हजरूल के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।
परिजनों ने आननफानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक की गहन निगरानी में उनका इलाज जारी है।


























