किशनगंज :तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के खगड़ा तीन नंबर गुमटी के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान तेजरफ्तार ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रेलवे किलोमीटर संख्या 91/2 – 3 के बीच घटित घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।

भीड़ ने शव की शिनाख्त बंगाल के रामपुर जोगी बस्ती निवासी 22 वर्षीय अनीसा जोगी के रूप में की। इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर आरपीएफ और टाउन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

किशनगंज :तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत