प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित कई नेता पहुंचे किशनगंज
किशनगंज /प्रतिनिधि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के किशनगंज आगमन को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है । उसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सोमवार देर रात को किशनगंज पहुंचे।जहा बिहार बंगाल सीमा पर रामपुर चेक पोस्ट के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।मंगलवार को श्री जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बीजेपी के अधिकारियों संग बैठक किया है ।उक्त बैठक में बीजेपी के एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित मंच मोर्चा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे ।
वही बीजेपी बिहार प्रदेश सह प्रभारी हरीश द्विवेदी,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता किशनगंज पहुंच चुके है ।गौरतलब हो की 24 सितंबर को श्री अमित शाह किशनगंज में कोशी और सहरसा प्रमंडल के नेताओ को समोधित करेंगे जिसे लेकर एमजीएम मेडिकल कालेज में जोर शोर से तैयारी की जा रही है । गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डॉ जायसवाल ने बताया की श्री शाह कार्यकर्ताओ और नेताओ के साथ बैठक करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं से वह अवगत होंगे।
श्री जायसवाल ने कहा की बैठक में कार्यकर्ताओ के द्वारा जो समस्या बताई जाएगी उसका निश्चित रूप से समाधान होगा। वही उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते तीन चार महीने से अपराध में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और हम लोगो ने इस मामले में पूर्व में भी अवगत करवाया था लेकिन अब वो ऐसे गतबंधन में चले गए है जहा उनसे अब कोई यह सवाल नही करेगा ।इस मौके पर बीजेपी विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,जय किशन प्रसाद , गगनदीप सिंह,विक्रम पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे ।