केंद्रीय गृह मंत्री के टेढ़ागाछ दौरे को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड के नेपाल सीमा पर स्थित फतेहपुर एसएसबी कैम्प का स्थलीय निरीक्षण किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं प्रखंड के अधिकारी आज दिन भर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र का जायजा लेते रहे हैं। वही टेढ़ागाछ प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मैगनु, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, एसएसबी के 12वीं बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान,सीओ अजय चौधरी टेढ़ागाछ , फतेहपुर थानाध्यक्ष दयाकांत पासवान, दरोगा धनजी कुमार दरोगा कुंदन कुमार मौके पर मौजूद रहे ।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। गृह मंत्री के आगमन को लेकर जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल है।

केंद्रीय गृह मंत्री के टेढ़ागाछ दौरे को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण