टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। बताते चलें कि टेढ़ागाछ में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शनिवार रात्रि को विश्वकर्मा पूजा की उपलक्ष में जगराता का प्रोग्राम किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं ने रात भर भक्ति संगीत में झूमते रहे और बाबा का जयकारा लगाते रहे।

कई लोगों ने अपने नये दो पहिया व चार पहिया वाहनों की भी पूजा कराई। वहीं विभिन्न मशीनरी, वाहन शो रूम, मोटर पार्टस, इंजीनियरिंग, आरा मिल आदि दुकानों में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।टेढ़ागाछ के स्थानीय युवाओं की देखरेख में पूजा समारोह का आयोजन किया गया। चिल्हनियॉ पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया, झाला,धवेली,हवाकोल,खनियाबाद,बीबीगंज,मटियारी,बैगना,डाकपोखर में विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए टेढ़ागाछ पुलिस बल चौकस रही।

सबसे ज्यादा पड़ गई