अपराध :प्रेम नगर रेड लाइट एरिया से पूर्वी चंपारण की नाबालिग लड़की को करवाया गया मुक्त ,जांच में जुटी पुलिस..देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नीचे देखे पूरा वीडियो

किशनगंज /बहादुरगंज /प्रतिनिधि

बिहार में मानव तस्करी का धंधा तेजी से फलफूल रहा है।आए दिन नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में या फिर नौकरी का झांसा देकर अपराधी रेड लाइट एरिया में बेच देते है ।ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज में तब उजागर हुआ जब पीड़िता ने पुलिस के समक्ष अपनी आप बीती सुनाई ।दरअसल पूर्वी चंपारण की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहादुरगंज के रेड लाइट एरिया में बेच दिया गया था जहा उससे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा था ।जिसकी जानकारी जिला परिषद सदस्य फैजान अहमद और नासिक नादिर को हुई ।

जिसके बाद जिला परिषद सदस्यो ने एक युवक को नकली ग्राहक बना कर लड़की के पास भेजा ।जहा से उसे पुलिस की मदद से भारी मशक्कत के बाद निकाला गया है ।पीड़िता ने रो रो कर बताया की मॉल में नौकरी दिलवाने के नाम पर राजा नाम के युवक ने उसे यहां लाकर बेच दिया था। पीड़िता ने बताया की उसे पहले बंगाल ले जाया गया और वहां से बहादुरगंज लाया गया।साथ ही बताया की उसे हर रात बिशनपुर रेड लाइट एरिया ले जाया जाता था और जबरन देह व्यापार करवाया जाता था।

जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर और फैजान आलम के द्वारा पीड़िता को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है ।वही मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने कहा की ऐसे देह व्यापार के दलालों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए।पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई हैं।

अपराध :प्रेम नगर रेड लाइट एरिया से पूर्वी चंपारण की नाबालिग लड़की को करवाया गया मुक्त ,जांच में जुटी पुलिस..देखे वीडियो

error: Content is protected !!