किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के निर्देश पर गुरुवार की सुबह से ही बहादुरगंज पुलिस हरकत में आ गई एवम प्रखण्ड क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर सुबह से ही सघन वाहन जांच अभियान चलाया।अहले सुबह से ही वाहन जांच अभियान के चलाये जाने से ही प्रखण्ड क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह सुनसान हो गई।वहीं अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम एवम बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के माध्यम से वाहन जांच अभियान के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की जमकर फटकार लगाई एवम दर्जनों मोटरसाईकिल का सरकारी नियमानुसार चालान भी काटा।
वहीं बहादुरगंज थानाध्यक्ष के माध्यम से वाहन जांच के साथ ही साथ एक बार फिर मानवीय पक्ष भी देखने को मिला।अहले सुबह एलआरपी चौक पर एक गरीब एवम विकलांग व्यक्ति को बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के माध्यम से नास्ता की सामग्री एवम कई दिनों की राशन सामग्री भी वितरित की गई।थानाध्यक्ष के इस पहल से आमजनो ने बहादुरगंज पुलिस की काफी प्रशंशा करते हुए कहा कि इस संक्रमण के वक़्त बहादुरगंज पुलिस के माध्यम से लगातार आमजनो की काफी हद तक मदद की जा रही है जो काफी प्रशंशनीय है।