किशनगंज : टेढ़ागाछ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से नदी किनारे बसे गांव के लोगों में दहशत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य नदी रेतुआ एवं कनकई व गोरिया नदियो का जलस्तर अचनाक गुरुवार को बाढ़ आ गया है। जिससे नदी किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ने लगी । ज्ञात हो कि विगत पिछले दिनो आये बाढ से सुहिया, देवरी, धापरटोला,मटियारी, फुलबरिया, हवकोल आदि जगह बुरी तरह प्रभावित हुए थे। यहा तक कि प्रशासन हवाकोल स्थित सरकारी विद्यालय तक को नही बचा पाई थी ।

सुहिया नदी किनारे बसे रामगुनी साह, गोपाल साह, योगी प्रसाद साह, सत्यनारायण पासवान, भोला शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, खलील अंसारी, निजामुद्दीन सहित दर्जनों परिवार ने प्रशासन से जल्द कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है। हालाकि कुछ जगहों पर प्रशासन द्वारा कतावरोधी कार्य हुए है लेकिन नदी की तेज बहाव में कब उन्हे बहा ले जाये ये कह पाना मुश्किल है। नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी खेतों में भी प्रवेश कर गया। कई किसानों ने इस बार धान की खेती की है जो बाढ आने से कटाव की भेंट भी चढ़ सकते है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : टेढ़ागाछ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से नदी किनारे बसे गांव के लोगों में दहशत

error: Content is protected !!