किशनगंज:पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ ,नकली सीमेंट सहित अन्य सामग्री जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। समदा गांव मे की गई कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। हालांकि इस दौरान कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। पुलिस ने तलाशी के दौरान फैक्ट्री से नामी कंपनियों की खाली बोरी,नकली सिमेंट, राख सहित अन्य सामान बरामद किया है। इसके साथ ही फैक्ट्री के निकट से सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है।

हालांकि हिरासत में लिये गये अशफाक आलम, आमीर हुसैन, रफीक आलम, तस्लीमद्दीन और अब्दुल रहमान सभी मजदूर बताये जाते हैं। वहीं पुछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि समदा गांव निवासी मो. जाकिर नकली सीमेंट का काम करता है। हालांकि जांच पूरी होने तक पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ ,नकली सीमेंट सहित अन्य सामग्री जब्त

error: Content is protected !!