कैमूर :पशुओं से लदा पिकअप करजी के पास पलटा, चालक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा दुर्गावती पथ पर स्थित करजी गांव के समीप बुधवार को पशुओं से लदा पिकअप पलट गया। पशुओं से लदे पिकअप के पलटने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पशु तस्करी की आशंका से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चालक को बंधक बनाकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।

सूचना के मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेने के बाद पलटी पिकअप को सीधा कर उसे भी जब्त कर थाने लाया गया एवं पिकअप पर लदे पांच पशुओं को स्थानीय लोगों की देखरेख में रखा गया है.

पुलिस हिरासत में लिया गया पिकअप चालक हाटा बाजार निवासी अकबर अली का पुत्र साजिद अली बताया जाता है। इसकी जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :पशुओं से लदा पिकअप करजी के पास पलटा, चालक गिरफ्तार

error: Content is protected !!