किशनगंज :टेढ़ागाछ में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ के विभिन्न क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालु कीर्तन भजन करते हुए उपवास में रहकर राधे कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना किए। बताते चलें कि डाकपोखर गांव के श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली , जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। और भक्ति संगीत के धुन पर नृत्य करते नजर आए।

इस अवसर पर लोग एक दूसरे को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना व बधाई देते नजर आए। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पंडालों को रंग-बिरंगे फूलों, गुलदस्तों एवं बिजली के उपकरणों से सजाया गया है। जहां श्रद्धालु विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने सुबह से हीं पहूंच रहे हैं। भक्त अपने लिए सुख शांति और समृद्धि की भगवान श्री कृष्ण से कामना की।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

error: Content is protected !!