किशनगंज : टेढ़ागाछ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाया गया बूस्टर डोज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के तरफ से गुरुवार को अठारह साल से ऊपर के लोगों लिए कोवीड 19 का बूस्टर डोज दिया जा रहा है। इसको लेकर कोवीड 19 मेगाड्राइव प्रोग्राम के तहत वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर नजर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में डोर टू डोर जाकर कोरोनावायरस का बुस्टर डोज लोगों को लगा रही है।

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के गाइड लाइन पर लोगों को कोवीड 19 का टीका मेगाड्राइव प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है। जिससे कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के टीम के तरफ से डाक्टर,एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका सहित अन्य कर्मियों को वैक्सीनेशन अभियान में लगाया गया है।

बूस्टर डोज उन लोगों को दिया जा रहा है।जो पूर्व में कोरोनावायरस का टीका ले चुके हैं। जिनकी सूची स्वास्थ्य विभाग के पास है। उनसे संपर्क कर शिविर में बुलाकर कोवीड 19 का टीका लगाया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति कोवीड 19 के बूस्टर डोज से वंचित नहीं रहें।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाया गया बूस्टर डोज

error: Content is protected !!