बिहार :नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार,31 मंत्रियों को दिलवाई गई शपथ,आज ही होगा विभागो का बंटवारा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है।मालूम हो की राज्यपाल फागू चौहान ने कुल 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई है।नीतीश कैबिनेट में तेज प्रताप यादव को भी शामिल किया गया है।वही आलोक मेहता, तेजप्रताप यादव, विजय चौधरी,अफाक आलम, विजेंद्र यादव,अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह,रामानंद यादव , ललित यादव, मदन सहनी 

संतोष कुमार सुमन ,शमीम अहमद, मो. शहनावज, समीर महासेठ,कार्तिक सिंह, मो.इसराइल मंसूरी,  संजय झा,कुमार सर्वजीत, जमा खान, चंद्र शेखर,शीला मंडल,सुनील कुमार सहित अन्य विधायकों को शपथ दिलाई गई है।

मालूम हो की आरजेडी कोटे से 16, जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस कोटे से 2, हम को एक और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार को मंत्री बनाया गया है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा की कुछ देर में मंत्री मंडल का विस्तार हो जाएगा और आज ही कैबिनेट की बैठक होगी ।उन्होंने कहा की बिहार के विकास के लिए तेजी से सभी काम करेंगे ।

बिहार :नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार,31 मंत्रियों को दिलवाई गई शपथ,आज ही होगा विभागो का बंटवारा 

error: Content is protected !!