कैमूर :मां काली के वार्षिक पूजन का किया गया आयोजन,भक्तों की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप भगवानपुर गांव में स्थित मां काली मंदिर में वार्षिक पूजन का विधि विधान से आयोजन किया गया। मालूम हो की प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को विधि विधान से वार्षिक पूजन सह उत्सव मनाया जाता है ।

गुरुवार को माता काली के भक्त राजू साह तथा विद्वान पंडित राकेश दुबे, मनोहर दुबे, गणेश पांडे श्यामा दुबे ननेह पांडेय, भक्त दिलीप श्रीवास्तव आदि सैकड़ों काली भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान जय मां काली की जयकारे के साथ परिसर गुंजायमान रहा। बताया जाता है कि एक वर्ष में एक बार माता काली का विधिवत गवहेली पूजन उत्सव कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें भगवानपुर गांव के प्रत्येक घरों से सहयोग की राशि भी दी जाती है ।उसी सहयोग राशि से मां काली के मंदिर का श्रृंगार परिसर का सजावट पूजन सामग्री आदि कार्य किया जाता है। माता काली के पूजन के बाद उनके पुजारी द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर जगह जगह पर डीह डिहवार देवी देवताओं को उनके अनुरूप पूजन किया जाता है ।

उसके बाद माता काली के पुजारी ने माता काली के मंदिर में आकर लोगों की समस्या को संविधान के लिए जवाब सवाल करते हैं जिसका वे माता काली की शक्ति से जवाब देते हैं बताया जाता है कि आज के दिन प्रखंड के कई गांव में माता काली का पूजा धूमधाम से किया जाता है।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :मां काली के वार्षिक पूजन का किया गया आयोजन,भक्तों की उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!