पत्रकार के साथ दूरव्यवहार करने वालों पर हो कारवाई – आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर

सिरहा में फोटो लेने के क्रम में नेपाली सेना के द्वारा पत्रकार के साथ के साथ किये गए दुर्ववहार के मामले को आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल का गम्भीर ध्यानाकर्षण हुआ है ।कोविड 19 के इस संकट के समय मे आमजनमानस तक सूचना प्रवाह के लिए सबसे ज्यादा खतरा ले कार्य स्थल में है लेकिन सिरहा सदरमुकाम में लकडाउन को पालन कराने के लिये गस्ती में रहे नेपाली सेना के टोलि का फोटो लेने के क्रम में पत्रकार बद्री नारायण यादव के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार प्रेस स्वतंत्रता के विरुद्ध है।
पत्रकार यादव के द्वारा पत्रकार परिचय पत्र दिखाने पर भी दुर्ववहार व मार पिट कि घटना अति निन्दनीय व अंतरराष्ट्रीय प्रेस अंचार संहिता के विपरीत है ।

घटना सम्बन्धि जानकारी पर आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल के निदेशक राजेश कुमार शर्मा, शशांक राज, नेपाल चेप्टर के अनिल वर्मा, गणेश ठाकुर, मनोज बनैता, उषा सरदार,सीमाँचल संयोजक सदस्य अशोक झा, मेराज सिद्धिकी, सुदीप भारती, राजेश कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने अग्रमोर्चा में रहे पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार के प्रति पत्रकारों ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए दोषी के ऊपर कार्यवाही का मांग किया है।

पत्रकार के साथ दूरव्यवहार करने वालों पर हो कारवाई – आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल