कांग्रेस पार्टी का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल, राहुल गांधी सहित कई नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

 बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया । बता दे की राहुल गांधी की अगुआई में जहा संसद भवन से विरोध मार्च निकाला गया वही प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय से विरोध मार्च निकाला गया है ।इस दौरान संसद भवन में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रही ।इससे पहले कांग्रेस के सांसद काले कपड़े में सांसद भवन पहुंचे जहा से विरोध मार्च निकाला गया।

कांग्रेस के नेता राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने राहुल गांधी सहित कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया  ।राहुल गांधी ने कहा कि हम शांति से राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे। श्री गांधी ने कहा की रैली में सभी लोग राज्यसभा और लोकसभा के सांसद हैं मगर हमें जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उन्होंने कहा की महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम यहां हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है ।राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा काम ये सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र सुरक्षित हो। हमारा काम जनता के विषयों को उठाना है और हम अपना काम कर रहे हैं ।

कांग्रेस पार्टी का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल, राहुल गांधी सहित कई नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

error: Content is protected !!