गंडक नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि से नौतन प्रखंड के निचले इलाकों में घुसा पानी, ग्रामीण परेशान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 बेतिया /प्रतिनिधि गंडक नदी के जलस्तर तेजी से वृद्धि हो रही है । जिसके बाद नौतन के निचले इलाको मे बाढ का पानी प्रवेश कर चुका है।पानी के प्रवेश के बाद भगवानपूर पंचायत के बिशम्भर पूर छरकी मे बसने वाले लोग पलायन की तैयारी मे जूट गये है।

गंडक नदी के जलस्तर तेजी से वृद्धि हो रही है । जिसके बाद नौतन के निचले इलाको मे बाढ का पानी प्रवेश कर चुका है।पानी के प्रवेश के बाद भगवानपूर पंचायत के बिशम्भर पूर छरकी मे बसने वाले लोग पलायन की तैयारी मे जूट गये है।

 प्रशासन के द्वारा बाढ के हर स्थिति से निपटने की बतायी जा रही है। बता दे कि हर साल बाढ के कारण भगवान् पूर और शिवराज पुर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ के चपेट मे आ जाता है।बाढ़ की वजह से ग्रामीण चंपारण तटबंध पर झुग्गी तान गुजर बसर करते है । गुरूवार को गंडक के बढ़ते जलस्तर को देख लोगो को भय सताने लगा है ।फिलहाल लोग पलायन की तैयारी कर रहे है । 

गंडक नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि से नौतन प्रखंड के निचले इलाकों में घुसा पानी, ग्रामीण परेशान 

error: Content is protected !!