किशनगंज /सागर चन्द्रा
गस्त पर निकली उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर देशी और विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। ब्लॉक चौक के निकट की गई कार्रवाई के दौरान 21 लीटर विदेशी शराब के साथ अररिया जिले के सिमराहा निवासी सरोज कुमार भारती पिता नगद नारायण भारती और सुंदर यादव पिता सदानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान हलीमचौक निवासी मुन्ना केवट पिता रामनाथ केवट और मो.सज्जाद पिता मो.कारी को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पत्थरटोली निवासी नरेश सहनी पिता बाबूलाल सहनी को 20 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद सदर अस्पताल में उनका मेडिकल जांच कराया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



























