किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ दूसरी सोमवारी के अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ उमर पड़ी खनियाबाद,सुहिया, फाराबाड़ी, कुवाड़ी, शीशागाछी, बीबीगंज,बैगना, भोरहा,बेणुगढ़, कला पहाड़ सहित दर्जनों मंदिर के शिवालय मे दूसरी सोमवारी के अवसर पर सुबह से ही कई भक्त बाबा के दर्शन के लिये कतार में खड़े दिखाई दिये।

भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिये जल,बेलपत्र,धतूरा,दूध,चंदन आदि लेकर मंदिरों मे चढाते हुए दिखाई दिये। इसी प्रकार अन्य मंदिरो में भी भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये रुद्राभिषेक एवं पाठ का भी आयोजन किया। दूसरी सोमवारी के अवसर पर कई लोगों ने निराहार रहकर भोलेनाथ की भक्ति की।
Post Views: 145