सावन की दूसरी सोमवारी शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़,बोल-बम के जयकारों से गुंजा शिवालय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


-शिवलिंग पर भक्तों किया जलाभिषेक,शिवालयों को आकर्षक रुप से किया गया है सजावट

अररिया /अरुण कुमार

सावन की दुसरी सोमवारी पर भाड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष भक्तों ने सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया.अहले सुबह से ही ठाकुरबाड़ी मंदिर, बाबा खड्श्वरनाथ शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, माता स्थान शिव मंदिर, महादेव चौक शिव मंदिर, जलेसर बाबा सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों में बेल पत्र व गंगा जल भगवान शिव पर चढ़ाया गया.भगवान भोलेनाथ की पूजा दूध, दही, घी, शक्कर, गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूब, श्रीफल आदि से करने के बाद भक्तों ने भगवान शंकर से मनोकामनाएं उनकी सवारी नंदी के जरिये मांगी.

जिले के प्रसिद्ध पंडित ललित नारायण झा ने बताया कि सावन का सावन माह का खास महत्व है. सावन में भगवान शिव का पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है.सावन के दूसरे सोमवारी के मौके पर कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक भी किया गया. सुबह से ही मंदिरों के आसपास भीड़ लगी थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए  प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी मौजूद थे.

इसके अतिरिक्त मंदिर  प्रबंधनों ने भी अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था की थी. शिवालय के पंडितों के अनुसार  चारों सोमवार बहुत ही खास होने के कारण भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. पहली सोमवारी को काफी अच्छी भीड़ थी जिन्होंने पूरे संयम के साथ जलार्पण किया. वहीं दूसरी सोमवारी कर पर भी  भक्तों की काफी भीड़ लगी रही. सोमवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में अभिषेक कराया जायेगा.भक्तों ने गंगा का जल लोटा में लेकर भांग, धतूरा-बेलपत्र व फूल आदि को डाल बाबा पर जलाभिषेक किया. सोमवारी को लेकर अहले सुबह से बम-बम भोले की आवाज से गूंज उठा.

अररिया में भी सावन की दुसरा सोमवारी को शिवालयां में अहले सुबह से पूजा-अर्चना करने के  लिए भक्तों की भीड उमड़ पडी़. हर-हर महादेव से पूरा नगर गुंजती रही. जलाभिषेक के लिए शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. वही  शिवालयों को आकर्षक ढंग से विद्युत की सजावट किया गया था.

[the_ad id="71031"]

सावन की दूसरी सोमवारी शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़,बोल-बम के जयकारों से गुंजा शिवालय

error: Content is protected !!