किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित डांगी गांव निवासी जानेसार आलम पिता कमरूल होदा शुक्रवार रात खीरदह स्थित ससुराल जा रहा था। इस दौरान उसने मालद्वार में शराब का सेवन कर लिया।
लेकिन रात्रि गस्त पर निकली पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोक लिया। पूछताछ के दौरान जानेसार के मुंह से शराब की बू निकलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने का पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 124