शतरंज प्रतियोगिता में विवान, प्रत्युषी, सभ्य एवं तनय बने विजेता,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रूईधासा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला शतरंज संघ के तकनीकी सलाहकार गोरा दत्ता के सौजन्य से शनिवार की शाम स्थानीय महावीर मार्ग में संचालित एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र 'द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चेस' में संघ द्वारा एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इस केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में विवान दे, प्रत्युषी जैन, सभ्य कुमार एवं तनय अग्रवाल विजेता घोषित हुए।

श्लोक कुमार, रचित बिहानी, अयान अग्रवाल, अंश साहा, वेदांश कुमार, धानी अग्रवाल, रुपिका जैन, आरब अग्रवाल, पीहू रीवा अग्रवाल, सभ्य कुमार, रौनक साहा, अनाया अग्रवाल एवं धीरज कुमार क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव सौरभ कुमार, अभिभावकगण यथा श्रीमती देवजनी दे, श्रीमती स्वीटी सरकार, श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, श्रीमती श्वेता साहा, श्रीमती नेहा जैन एवं अन्य उपस्थित थे।

शतरंज प्रतियोगिता में विवान, प्रत्युषी, सभ्य एवं तनय बने विजेता,लोगो ने दी बधाई

error: Content is protected !!