किशनगंज:पोठिया में वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बुधवार को वार्ड सचिव संघ, पोठिया की एक अनौपचारिक बैठक हुई ।जिसमें विभिन्न पंचायतों के वार्ड सचिव गण तथा जिला महा मंत्री अनील कुमार राय ने मौजूद रहे।  मो बाबुल आलम द्वारा पटना में आहूत की गई प्रदेश स्तरीय बैठक 18.07.2022 की कार्यवाही की संक्षिप्त जानकारी सभी उपस्थित वार्ड सचिवों को दी गई। 

श्री आलम  द्वारा प्रदेश कमेटी की रणनीति पर भी प्रकाश डाला गया। बैठक में आंध्रप्रदेश के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी जिक्र किया गया तथा अब तक वार्ड सचिव स्थिति पर भी चर्चा हुआ एवं ऐसे वार्ड सचिव जो हाई कोर्ट में पेटिशनर नहीं थे उन्हें हाई कोर्ट में केस दायर करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया तथा जो लोग हाई कोर्ट में पेटिशनर थे उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेटिशनर बनने का भी सुझाव दिया गया।

 दोनों कैटेगरी के सचिवों को आवश्यक कागजात जमा करने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया। बैठक में अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया जो लोग निजी इच्छा अनुसार केस करना चाहते हैं वही कागजात जमा करें किसी पर कोई दबाव नहीं है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पोठिया प्रखंड के जितने भी सचिवों के कागजात जमा होंगे या अबतक जमा किए गए है उन्हें बाबुल आलम तथा प्रखंड अध्यक्ष स्वयं लेकर पटना जाएं ताकि सचिव गण दोबारा ठगी का शिकार ना हो। शुक्रिया के साथ अध्यक्ष द्वारा बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गई।उक्त जानकारी पोठिया प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहम्मद के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

किशनगंज:पोठिया में वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय 

error: Content is protected !!