राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रक टीम के द्वारा की गई सड़क निर्माण कार्य की जाँच ,जिप प्रतिनिधि ने की थी शिकायत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज /प्रतिनिधि 

बहादुरगंज T 01, जुड़ैल चौक से भाटाबाड़ी होते हुए कूढ़ेली तक प्रधानमंत्री सड़क चड़ीकरण सह मजबूतीकरण कार्य की गुणवत्ता की जांच राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण (National Quality Monitor, NQM) के द्वारा सीव एनालिसिस (छलनी विधि) के द्वारा मटेरियल टेस्ट, कमपेक्शन टेस्ट एवं अलकतरा की मात्रा का टेस्ट किया गया। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की वर्षों बाद इस सड़क का पुनर्निर्माण हो रहा है, इसलिए गुणवत्ता में कोई कमी होने नहीं देंगे चाहे जो हो जाय।

मालूम हो की जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने इसी सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत निगरानी विभाग से किया था, जिसका नतीजा है अबतक इस सड़क का कई बार जांच हो चुका है।उन्होंने बताया की जाँच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

इस दौरान सहायक अभियंता रामानुजन, कनीय अभियंता आलोक भूषण भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रक टीम के द्वारा की गई सड़क निर्माण कार्य की जाँच ,जिप प्रतिनिधि ने की थी शिकायत