बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 01 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष सिन्हा का इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक मनीष सिन्हा का शव उनके पैतृक आवास बिरनिया लाने के बाद ही पूरे गांव में मातम छा गया।वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की मौत की सूचना पर बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी उनके पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
वहीं सूचना पर नगर के मुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षद उनके पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना व्यक्त किया है।परिजनों ने बताया कि मनीष विगत कई माह से बीमार चल रहे थे।जिनका इलाज पटना में जारी था।जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया ।
Post Views: 166