विश्व जनसंख्या दिवस पर स्थिरता पखवारा का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन संयुक्त रुप से डॉक्टर देवेंद्र कुमार एवं डॉ कुंदन कुमार निखिल के द्वारा फीता काटकर किया गया।

जिसमें बढ़ती जनसंख्या स्थिति के करणों को बताया गया। बताया गया कि सही उम्र में शादी,और पहले बच्चे में देरी, तथा बच्चों के बीच सही अंतर एवं छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजनों के बीच विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

माँ और शिशु स्वास्थ को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने के लिए परामर्श दिया गया। पखवारा के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवा तथा कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोली , बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया। जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए समाज को जागरूक करने पर विशेष रूप से बल दिया गया। तभी हमारे जीवन में खुशहाली एवं सुख समृद्धि आ सकती है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर स्थिरता पखवारा का किया गया आयोजन