बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश कर रहे 7 पियक्कड़ों को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे सात पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया। रामपुर चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के बाद ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा सभी की जांच की गई।

शराब पीने की पुष्टि के बाद पुआर चाकुलिया निवासी प्रशांतो कुमार सिंह, नरकली कोचाधामन निवासी सदाब आलम, मालदा निवासी प्रशांतो साह, लालगोला मुर्शिदाबाद निवासी अग्नि प्रसाद भकत, बहनी प्रसाद भकत, जमालपुर बर्धमान निवासी नेपाल साव और बाबूरिया हावड़ा निवासी राजु साह को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश कर रहे 7 पियक्कड़ों को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लिया