बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने फीता काटकर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा दिवस का शुभारंभ किया।जहां यह पखवाड़ा 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक चलेगी।
पखवारा दिवस के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियो के द्वारा पोषक क्षेत्रों में जा जाकर आमजनों को कॉपर टी लगवाने,पुरुष नशबंदी,महिला बन्ध्याकरण, माला एन की गोली का सेवन, छाया गोली के सेवन सम्बंधित जानकारी देकर जनसंख्या नियंत्रण करने का कार्य करेंगें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ सन्नी कुमार,बीएचएम किशोर सिंह,फार्मासिस्ट सन्तोष झा,एएनएम नमिता दास,जुली कुमारी,सुनीता कुमारी ,रीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।