टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के गोरिया घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से राहगीरों में आक्रोश का माहौल है। राहगीरों के आक्रोश को देखते हुए जिला परिषद सदस्या इमरत आरा ने जिला पदाधिकारी ,विधायक, सांसद एवं जिला परिषद अध्यक्षया किशनगंज को आवेदन देकर राहगीरों एवं ग्रामीणों की मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया।
आवेदन में इमरत आरा ने बताया कि राहगीर वर्षों से गोरिया घाट पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं,पर आज तक ग्रामीणों की मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जबकि गोरिया धार के दोनों तरफ विगत छः वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क बनकर तैयार है।
पुल नहीं बनने से दर्जनों गांव के हजारों की आबादी प्रभावित है। वहीं भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित मुंशी तंजीम टोला भोरहा से लेकर नेमाटोली भोरहा तक मुख्यमंत्री सड़क अभी तक विभाग की अनदेखी के चलते कच्ची सड़क कीचड़ – कीचड़ हो गया है । इस सड़क पर स्थित पुलिया बरसों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। जिससे राहगीरों को आवाजाही में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर एक पुराना टेढ़ागाछ से लेकर उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ आदिवासी टोला वार्ड नंबर तीन तक सड़क व पुलिया का निर्माण नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चले की हाटगांव पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित कयूम टोला फूलवारी प्रधानमंत्री सड़क में पुल निर्माण कराने की मांग अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की गई है।