किशनगंज /सागर चन्द्रा
गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर टाउन थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन अन्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कागजियाबस्ती चुड़ीपट्टी निवासी मो. जावेद पिता फजीरूद्दीन, मो. इम्तेयाज पिता मो. राजू और पानीबाग निवासी मो कालू पिता मो मुकलेश ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। तीनों तस्कर शराब की होम डिलीवरी का काम करते थे।
जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उनके मोबाइल को खंगालने में जुट गई है। ताकि तस्करों के संपर्क में रहने वाले सफेदपोश पियक्कड़ों का खुलासा हो सके। बहरहाल कॉल डिटेल खंगालने के बाद शहर के कई नामचीन लोगों के नामों का खुलासा हुआ है। ये लोग गिरफ्तार शराब तस्करों से शराब मंगा कर अपने शौक की पूर्ति करते हैं। ऐसे लोगों की बकायदा सूची तैयार कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। बताते चलें कि गत शनिवार को धरमगंज चौक के समीप पुलिस ने एक ऑटो से 76 लीटर देशी, विदेशी शराब के साथ साथ बीयर बरामद किया था।
पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में खगड़ा जुलजुली निवासी तस्कर रफीक आलम पिता गुलजार को गिरफ्तार किया था। पुछताछ के दौरान रफीक ने बताया कि शराब बंदी के बाद से ही वह शराब तस्करी का धंधा कर रहा था। इस धंधे में मो जावेद, मो इम्तेयाज और मो कालू उसका साथ देते थे। रफीक इन्हें शराब मुहैया कराता था।
जबकि तीनों होम डिलीवरी करते थे। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया गिरफ्तार शराब तस्कर के निशानदेही पर तीन अन्य शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुछताछ मे तस्करों ने कई खुलासे किये हैं। तस्करों ने कई ऐसे लोगों के नाम बताया है जिन्हें शराब की होम डिलीवरी दी जाती थी।
खुलासे के बाद अब पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में जुट गई है। बहरहाल गिरफ्तार चारों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।