Search
Close this search box.

राष्ट्रीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु मुकेश पुणे रवाना,लोगो ने दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

आगामी 12 जुलाई से पीवाईसी हिंदू जिमखाना ,पुणे (महाराष्ट्र)में अंडर-19 आयु वर्ग की राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका समापन 22 जुलाई को होगा। अपने देश के सर्वोच्च-स्तर की इस प्रतियोगिता में पूरे देश के सभी प्रदेशों से लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में योगदान कराने हेतु अपने जिले के खिलाड़ी मुकेश कुमार को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के संरक्षक श्री त्रिलोक चंद्र जैन ने शनिवार को अपने निवास से गंतव्य की ओर रवाना किया।

 मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने आगे स्मरण दिलाते हुए कहा कि विगत 14 जून को सासाराम में आयोजित की गई इसकी राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के बल पर मुकेश ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित कर ली थी। अब वे शेष चयनित साथी खिलाड़ीगण यथा _पटना के पीयूष कुमार, मोहम्मद तबसीर आलम, एवं रूपेश बी रामचंद्र के साथ इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश की ओर से चुनौती प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि यहां के शतरंज खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। उन्हें आगे बढ़ाने में उनका सहयोग हमेशा की तरह आगे भी उपलब्ध रहेगा।

संघ के कार्यकारी अध्यक्षगण यथा युगल किशोर तोषनीवाल, श्रीमती आंची देवी जैन ,डॉक्टर राजकरण दफ्तरी ,ए कविता जुलियाना के साथ-साथ उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे ,बिमल मित्तल, मनोज गट्टानी, डॉक्टर एमएम हैदर, विनीत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुनील जैन, सुनील कुमार अग्रवाल ,आलोक कुमार, डॉ शेखर जालान, धनंजय जायसवाल, डॉ सौरभ कुमार, संजय किला ,पदम जैन ,राजेश कुमार दास एवं कई अन्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु मुकेश को अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु मुकेश पुणे रवाना,लोगो ने दी बधाई 

× How can I help you?