टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माली टोला व बाभनटोली गांव कनकई नदी के कटाव के जद में आने से ग्रामीणों की रातों की नींद छिन चुकी थी।जिसके बाद न्यूज लेमनचूस ने प्रमुखता के साथ कटाव प्रभावित परिवारों के दर्द को साझा किया। जिसके बाद प्रकाशित व प्रसारित खबर का असर हुआ कि जल निस्सरण विभाग द्वारा माली टोला में फल्ड फाईटींग का काम शुरू किया गया ।जिससे कटाव प्रभावित परिवारों में खुशी का माहौल है।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने बताया कि न्यूज लेमनचूस में खबर प्रकाशित होने के बाद एमएलसी डाक्टर दिलीप कुमार जायसवाल एवं आपदा प्रबंधन सचिव बिहार सरकार पटना की पहल पर प्रर्कोपाईल द्वारा कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया है। जिसमें आपदा प्रबंधन सचिव संजय अग्रवाल के आदेश पर प्रार्कोपाईल द्वारा गांव को बचाने का कार्य शुरू किया गया।
बताते चलें कि अभी तक मात्र 76 सेट हीं आपदा विभाग के तरफ से लगाया गया है शेष 300 प्रार्कोपाईल की आवश्यकता है। ग्रामीणों का कहना है कि एमएलसी हीं इस संकट की घड़ी में हम लोगों कटाव से बचा सकते हैं । कटाव स्थल पर प्रर्कोपाईल लग जाने से मालीटोला बाभनटोली गांव को कटाव से बचाया जा सकता है।