पोठिया(किशनगंज)राजकुमार
रविवार को(आज)जिलेभर सहित पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।शांति पूर्वक व सौहार्द्र के साथ त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में है। जगह-जगह फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का संदेश दिया जा रहा है।शनिवार को पोठिया सीओ निष्चल प्रेम एवं नए थानाध्यक्ष संजय कुमार राम के नेतृत्व में पोठिया बाजार,पोठिया चौक आदि स्थानों के चौक चौराहों पर पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
वही छत्तरगाच्छ ओपी व अर्राबाड़ी ओपी पुलिस ने भी फ्लैग मार्च निकल कर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील कर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया।सीओ निष्चल प्रेम ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर व्यापक तैयारी की गई है।बकरीद त्योहार को लेकर प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिद, ईदगाह के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।नए थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस जवानों को शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया।
आम लोगों से भी पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को कहा गया।अफवाह फैलाने वालों व किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आपसी सदभाव को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए आम लोगों से भी अपील की गई है। फ्लैगमार्च में मुख्य रूप से प्रशिक्षु दरोगा मो. कलीमुद्दीन,एएसआई रामेश्वर मेहता, सांख्यिकी पदाधिकारी समीर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थें।