तैयबपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज)राजकुमार


तैयबपुर स्टेशन में इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव व स्टेशन परिसर में मूलभूत सुविधाओं की मांग जोर पकड़ रही है।इस सिलसिले में रेल यात्री समिति तैयबपुर के बैनर तले जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने स्थानीय सांसद डॉ मो0 जावेद आजाद,विधायक इजहारुल हुसैन व जिला परिषद चेयरमैन के नाम आवेदन लिखा है।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी रेल यात्री समिति तैयबपुर ने रेल राज्य मंत्री दर्शन जर्दोशो व मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को भी आवेदन सौंप अपनी मांग रख चुकी है।आवेदन अनुसार तैयबपुर हाल्ट स्टेशन में कटिहार -सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15719/15720 तथा बालूघाट – इंटरसिटी 15463/ 15464 के ठहराव कि मांग की गयी है।आवेदन में कहा गया है कि तैयबपुर काफी पुराना रेलवे स्टेशन है।

लेकिन आमान परिवर्तन के बाद इसे हाल्ट स्टेशन में तब्दील कर दिया गया तथा टिकट बुकिंग का जिम्मा एक निजी व्यक्ति के हाथों सौंप दिया गया। लेकिन बुकिंग काउंटर बंद रहने के कारण टिकट उपलब्ध नहीं हो पाता है।तो साथ ही साथ ठेकेदार सभी जगहों का टिकट पर्याप्त मात्रा में भी उपलब्ध नहीं रखता है।इसलिए बुकिंग स्टाफ की भी तैनाती की जाए,स्टेशन परिसर में मूल-भुत सुविधा जैसे शौचालय,विधुत,पेय जल,यात्रियों की बैठने की सुविधा साथ ही इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव प्रदान किया जाए।

इस दौरान जानकारी देते हुए जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि अगर हमारी मांग जल्द पूरी नहीं होती है तो हम मजबूरन अपनी समस्याओं की ओर रेल विभाग की ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु रेल यात्री समिति तैयबपुर के बैनर तले स्थानीय जनप्रतिनिधि,युवाओ व ग्रामीण चक्का जाम कर करने को तैयार है।

तैयबपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने सौंपा ज्ञापन