मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के मामले में की गई छापेमारी
डेस्क /न्यूज लेमनचूस
ईडी ने वीवो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट के ऊपर बड़ी कारवाई करते हुए अरबों रुपए की संपत्ति के साथ साथ सोने की छड़ को जब्त किया है ।ईडी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया की vivo मोबाइल और उससे संबंधित 23 कंपनियों के 48 ठिकानों की तलाशी ली गई ।
ईडी द्वारा बताया गया उक्त तलाशी में वीवो के 119 बैंक खातों में पड़े 465 करोड़ रुपए को सीज किया गया ।साथ ही वीवो इंडिया के 66 करोड़ की एफडी, 2 किलो सोने की छड़ें और रु 73 लाख नकदी भी जब्त की गई है।वही पूरे मामले पर ईडी द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।बताया जाता है की छापेमारी के दौरान कंपनी और उसके कर्मचारियों ने जांच को रोकने की कोशिश की जिसमें चीन के नागरिक भी शामिल थे। कुछ ने तो डिजिटल डिवाइस को छिपाने की कोशिश भी की ताकी सबूत ना जुटाए जा सके और भागने की कोशिश भी की।