- टीके से वंचित एवं पात्र लाभुकों की जारी की गयी थी प्रखंडवार सूची
- लगाये गये 13 हजार से अधिक टीके
किशनगंज : जिले में कोविड- 19 टीकाकरण का महा अभियान चलाते हुए एक दिन में अधिक से अधिक लोंगो को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इस कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक सहित अन्य पदाधिकारी लगातार कार्य क्षेत्र का सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करते पाये गये। महा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक घंटे लगाये गये टीकों की संख्या जिले के वाट्सएप हेल्थ ग्रुप में साझा किया जाता रहा ताकि टीकाकरण दल के बीच प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
पात्र लाभुकों की जारी की गयी थी प्रखंडवार सूची-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेंद्र कुमार ने बताया सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले में चलाया गया कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान काफी हद तक सफल रहा। इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए 254 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन किया गया। जिले में प्रिकॉशन डोज के पात्र लाभार्थियों सूची पूर्व में ही जारी कर दी गयी थी ताकि लोगों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा का तीसरा टीका लगाया जा सके। वहीं दूसरे डोज के भी पात्र लाभुकों की प्रखंडवार सूची कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान के पूर्व संध्या पर ही जारी किया जा चुके थे। जिसके आधार पर टीकाकरण सत्र स्थलों का प्रखंडवार अयोजन किया गया। अधिक संख्या में टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक टीका को पहुँचाने के लिए किया गया। वहीं इन टीकाकरण सत्र स्थलों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन भी किया गया। इसके लिए भी कई टीमों का निर्माण किया गया। सरकार कोविड- 19 से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड- 19 टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
लगाये गये 13 हजार से अधिक टीके-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेंद्र कुमार ने बताया कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान के तहत टीकाकर्मियों द्वारा पहले टीकाकरण सत्र स्थलों पर आये लोगों को उनकी पात्रता के अनुरूप कोविड- 19 की टीके लगाये गये उसके बाद पात्र लाभुकों की सूची के अनुरूप घर-घर जाकर कोविड- 19 का टीका पात्र लाभुकों को लगाया गया। इस रणनीति को अपनाते हुए पूर्व में जिले में चलाये गये टीकाकरण अभियानों को सफल बनाया जा चुका है। इस महाअभियान के दौरान समाचार प्रेषण तक जिले में 13 हजार 112 टीके लगाये जा चुके थे। जिसमें से 3298 लोगों को पहला डोज, 6611 लोगों को दूसरा डोज एवं 3202 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाये गये। जिसमें सबसे अधिक 3602 टीके बहादुरगंज प्रखंड में लगाये गये वहीं कोचाधामन में 3101 टीके लगाये गये। उन्होंने बताया वैसे टीकाकरण सत्र स्थल जहां से पोर्टल पर आंकड़ों का संधारण नहीं किया जा सकता है उनसे प्राप्त आंकड़ों के संधारण पश्चात यह संख्या और भी बढ़ेगी।