किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज शहर के तेघरिया में नवनिर्मित सांई मंदिर में आज से तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व स्थानीय मनोरंजन क्लब से महिलाओं द्वारा परंपरागत भेषभूषा में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने मनोरंजन क्लब स्थित कुंआं से जल भर कर तेघारिया मंदिर परिसर पहुंची। जहा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ किया गया।
तीन दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विद्वान पुरोहितों द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रोचार के साथ साई बाबा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बताते चलें कि इलाके में सांई बाबा का पहला मंदिर स्थापित होने को लेकर सांई भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रारंभ हो जाने से पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बन गया है।इस मौके पर अधिवक्ता सुरेन प्रसाद साहा,संजय साहा, कृष्णा प्रसाद साह,अनूप साह,मानव साह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।