किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन थाना क्षेत्र के कैरी बीरपुर पंचायत स्थित कन्हैयाबाड़ी गांव के समीप खकूआ नदी में स्नान करने के दौरान एक 11 वर्षीय बच्ची की डूब कर मौत हो गई। मृतका की पहचान कन्हैयाबाड़ी गांव निवासी मंजूर आलम के 11 वर्षीय पुत्री मनसरी बेगम के रूप में की गई है।
घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए वह नहाने के लिए खकूआ नदी में गई थी।
लेकिन इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समा गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गहरे पानी से उसे बाहर निकाला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी।