हत्या मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोआखाली पुलिस ने बहुचर्चित अहमद रजा हत्या मामले के फरार आरोपी को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने डुमरिया बांग बस्ती निवासी मो.जमाल पिता सलामुद्दीन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते चलें कि गत 13 मार्च को डुमरिया खुनियाभीट्टा गांव निवासी अहमद रजा की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।

हत्यारों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया था। घटना के बाद मृतक के पिता समीजुद्दीन की लिखित शिकायत पर पोआखाली थाना में कांड संख्या 14/22 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। मामले की जाच कर रही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन घटना के बाद से ही जमाल फरार हो गया था।

हत्या मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!