किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पक्की सड़क के आभाव से लोगों को आवागमन मे हो रही कठिनाई। आजादी के कई वर्ष बीतने के बाद भी लोग कीचड़ मय सड़को पर चलने को मजबूर है।ग्रामीणों ने कहा की हर बार बाढ़ का पानी गांव मे प्रवेश कर जाता है। बारिश के समय मे जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

बच्चे जब विद्यालय के लिये घर से निकलते है तो अक्सर बच्चे कीचड़ मे गिर जाते है और विद्यालय जाने की बजाय घर वापस चले आते है। किसी व्यक्ति की तबियत अगर अचानक बिगड़ जाती है तो वे सड़क की बदहाल स्थिति के कारण कई बार अस्पताल पहुँचने से पहले दम तोड़ देते है।
पूर्व समिति सज्जन लाल हरिजन ने बताया कि कुछ दिनो पहले इन कच्ची सड़को पर मिट्टी भराई का कार्य किया गया और सड़क के बीच मे पड़ने वाले कलभट को क्षतिग्रस्त स्थिति में छोड़ दिया गया। इस क्षतिग्रस्त कल्भर्ट की चपेट मे कई लोग घायल हो चुके है। स्थानीय निवासी इमरान आलम, भीष्म, श्याम, मुजाहिर,लैमोद्दीन, राजा राम आदि लोगों ने अपने वार्ड की दुर्दशा को दिखाते हुए जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।