कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ पुलिस लाइन स्थित पुलिस भवन में शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह के द्वारा समीक्षा बैठक किया गया। बता दे की कैमूर पहुंचते ही डीआईजी को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया फैज अहमद खान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ सुनीता कुमारी एवं जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर डीआईजी के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में मोस्ट वांटेड अपराधियों को चिन्हित करने एवं लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही उनके द्वारा शराब के मामले में पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता वरतने का निर्देश दिया गया।

उनके द्वारा 2000 लीटर से ज्यादा शराब जब्ती के मामले में पूछताछ करते हुए तत्काल मामले से संबंधित सभी जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं डीआईजी के द्वारा भूमि संबंधित मामलों के लिए अंचलाधिकारी के साथ सप्ताहिक बैठक के दौरान भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा एवं उसकी सूची संधारित करने का भी निर्देश दिया गया। वही उनके द्वारा सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में 10 टॉप अपराधियों की सूची बनाने उनकी गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बताते चलें सोमवार को शाहाबाद रेंज के डीआईजी का पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अभिवादन किया गया। इसके बाद उनके द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस भवन में समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ साथ अनुमंडल पुलिस अधिकारियों एवं जिले के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीआईजी के द्वारा सभी अधिकारियों को अपराधियों के ऊपर नकेल कसने शराब एवं भूमि से संबंधित मामलों को लेकर विशेष बल दिया गया। वही लंबित केसों के निष्पादन के लिए भी उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।



























