किशनगंज /प्रतिनिधि
पुलिस अधिक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर जिले को नशा मुक्त करने के लिए लगातार पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों और नशेड़ियों पर कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने एक शराब कारोबारी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल किया है ।
मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र के फरिंग गोला चौक बस्ती में पुलिस द्वारा की गई कारवाई में 6 लीटर शराब ,बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है। वही गिरफ्तार लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है। बता दें कि टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह की अगुवाई में कारवाई की गई ।इस छापेमारी टीम में तेजतर्रार एएसआई संजय यादव, पीएसआई सुमेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद मौजूद थे।
Post Views: 142