कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास एन एच 2 पर शुक्रवार की देर शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एन एच आई के एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मृत युवक दीपक कुमार ग्राम पिपरिया थाना मोहनिया जिला कैमूर का निवासी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम एक बाइक पर सवार दो युवक उत्तर प्रदेश से मोहनिया की तरफ जा रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक छज्जूपुर पोखरा के पास पहुंची एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के क्रम में बाइक पर सवार पीछे बैठा युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम के द्वारा घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल युवक के परिजन भी पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया जहां इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। घटना के बाद जहां गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।