किशनगंज /प्रतिनिधि
वीर शिवाजी सेना संगठन ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान के लिए शहर के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया।संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा की

कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी डॉक्टर्स दिन-रात मरीजों की सेवा में डटे रहे,उनके इस बलिदान और समर्पण को हमारा नमन है।

श्री साहा ने कहा की वीर शिवाजी सेना द्वारा अपनी बेहतर चिकित्सा सहयोग से आम जनों को लाभान्वित करने के लिये वरीय चिकित्सक डॉ भरत प्रसाद ,डॉ निधि प्रसाद, डॉ सौरभ आनंद, डॉ निरंजन शरण, डॉ शेखर जालान आदि डॉक्टर्स को शाल ओढ़ाकर एवम पौधा वितरण कर डॉक्टर डे की बधाई दी ।

सभी डॉक्टर्स ने वीर शिवाजी के डॉक्टर्स प्रति इस सम्मान के लिये वीर शिवाजी सेना की सराहना करते हुए खुशी जताया ।

इस दौरान वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ,संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार , विस्तारक छोटू कुमार ,सदस्य संतोष कुमार मौजूद थे ।