पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशेड़ियों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस के द्वारा ऑपरेशन रेड के तहत नशेड़ियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। गुरुवार रात पुलिस ने खगड़ा कालूचौक के समीप छापेमारी कर स्मैक की खेप के साथ दो नशेड़ीयो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रूईधासा खानकाह निवासी मो.मंजूर पिता मो.मजहर और बहादुरगंज निवासी मो.परवेज पिता युनुस के विरुद्ध टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। इसी दौरान गुरुवार रात पुलिस ने खगड़ा और आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कुछ युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस कारवाई में एएसआई संजय यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशेड़ियों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

error: Content is protected !!