उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मद्यनिषेध कानून के सख्ती से पालन करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम सतत प्रयत्नशील है। शनिवार को टीम के सदस्यों ने किशनगंज शहर सहित कोचाधामन थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लगभग 94 लीटर विदेशी शराब और एक लीटर देशी चुलाई शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

कोचाधामन थाना क्षेत्र के अलताहाट, चोपड़ाबखारी, विशनपुर आदि स्थानों पर की गई कार्रवाई के दौरान बरामद 120 लीटर गुड़ के घोल को मौके पर ही नष्ट कर दिया। जबकि गिरफ्तार भेभड़ा वार्ड नंबर छह निवासी दीपक कुमार मुखिया पिता अखिलेश कुमार मुखिया, चोपड़ाबखारी वार्ड नंबर 12 निवासी राजेश कुमार मंडल पिता सोभन लाल मंडल, विशनपुर बाजार निवासी छोटू अंसारी पिता जाहिद अंसारी और धरमपुर निवासी मो.सलीम पिता युनुस के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल