लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित, लोकसभा प्रभारी बने विजय खेमका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।उसी क्रम में पटना में लोक सभा और विधान सभा कोर कमिटी की बैठक आयोजित हुई । जिसमे किशनगंज लोक सभा,विधान सभा कोर कमेटी, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक ,मनोनीत किए गए ।

बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा,प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल,प्रांत संगठन मंत्री भिखूभाई दलसानिया, ओम प्रकाश यादव लोकसभा चुनाव प्रभारी तथा डॉ दिलीप कुमार जायसवाल उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल के द्वारा बैठक का संचालन किया गया।जिसमें पूर्णिया विधायक विजय खेमका को लोकसभा प्रभारी एवं गोपाल मोहन सिंह को लोकसभा संयोजक तथा अधिवक्ता शिशिर दास को सह संयोजक मनोनीत किया गया है।

श्री गोप ने बताया की बैठक में किशनगंज से जिला प्रभारी मनोज सिंह, लोकसभा प्रभारी विजय खेमका ,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, विधानसभा प्रभारी बिजली सिंह जीवन ठाकुर मौजूद रहे ।वही उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पात्रा के साथ बैठक में कार्य योजना की तैयारी के साथ साथ किशनगंज लोक सभा को लेकर विशेष चर्चा की गई है ।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित, लोकसभा प्रभारी बने विजय खेमका