पंचायत में न्याय नहीं मिलने के बाद थाना पहुंची पीड़िता
किशनगंज / सागर चंद्रा
बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी युवक के द्वारा शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लगातार दुष्कर्म के बाद जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई।
लेकिन पंचायत से न्याय नहीं मिलने के बाद वह पुलिस के समक्ष जा पहुंची। पीड़िता के लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मनेजर टोला डोहर निवासी आरोपी हुसैन आरजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि शनिवार को मेडिकल जांच और 161 का बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता को किशनगंज लाया गया।

Post Views: 135