बेतिया /संवादाता
नदी के कटाव से बढ़ा खतरा
खेत में गन्ना समेत मशान नदी में विलीन ।
बेतिया बगहा प्रखण्ड के रायबारी-महुअवा व सलहा-बरिअरवा पंचायत के विभिन्न गांवों में मशान नदी ने अपना रौद्र रुप धारण कर लिया है। मशान नदी के बाढ़ का पानी झारमहुई, अजमलनगर, तमकुही समेत विभिन्न गांवों में घुसने लगा है । मशान नदी के कटाव से ग्रामीण काफी सहमे हुए है। वही गांव के मोजन सैमुर व नौशाद अख़्तर समेत कई किसानों की खेत में लगे गन्ना का फसल मशान नदी में विलीन हो गया ।
साथ ही मशान नदी ने लगभग 30 फीट उतर दिशा में कटाव कर लिया है। जिससे किसानों मे भय व दहशत का माहौल कायम है । पंचायत के बीङीसी मो• जियाउदीन , मशान नदी बाढ़ बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलीफ कुरैशी, पूर्व सरपंच नजरें इमाम समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि तीन गांवो पर बाढ़ की ख़तरा मंङरा रहा है ।
गौरतलब हो कि भीषण कटाव का निरीक्षण
अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी बगहा मदन प्रसाद, अंचलाधिकारी बगहा एक के उदयशंकर मिश्रा व प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक, जल निरसन विभाग प• चम्पारण बेतिया व विभागीय एसडीओ ने संयुक्त रूप से किया था। मशान नदी के कहर से बचाव को लेकर स्थाई निवारण के लिए रायबारी-महुअवा सुरक्षात्मक गाईङ बांध से बहुअरी मशान नदी पूल तक गाईङ बांध को स्थाई निदान बताया था ।
साथ ही अजमलनगर, झारमहुई के सामने तत्काल बचाव कार्य हो जाने से मशान नदी के कहर से बचाने की बात कही थी । इस दौरान स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों से मशान नदी के कहर से बचाव को लेकर शीघ्र ही बचाव कार्य कराने की मांग की थी।