अररिया /अरुण कुमार
सीटेट, बीटेट पास अभ्यर्थियों ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज से मिलकर सातवें चरण प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु रिक्ति पदों के गणना छात्र शिक्षक अनुपात में करने की मांग को लेकर भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार और युवराज यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया।
इस मौके पर सभी सीटेट, बीटेट पास अभ्यर्थी ने कहा कि
प्रासंगिक पत्र के आलोक में जो दिशा निर्देश शिक्षाविभाग के द्वारा दिया गया है उसी के तहत 7वे चरण की रिक्ति एवम रोस्टर अनुमोदन हेतु आदेशित किया गया है, जिसमें रिक्त पदों के आकलन हेतु निर्देश दिये गए हैं की सभी प्रखंडों, जिला में रिक्तियों की गणना छात्र शिक्षक अनुपात में हो अभ्यर्थियों ने निर्देश का सशब्द अनुपालन कर रिक्ति देने हेतु आदेशित करने की मांग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से किया गया ।
इस मौके पर धनंजय कुमार, युवराज यादव, कृष्णा, राजा, सुमन कुमार, कमल साह, सुमित मंडल,हीरा कुमार, संजीत, सौरव कुमार, मनीष ,दीपक,
सहित दर्जनों सीटेट, बीटेट उर्तीण अभ्यर्थी मौजूद थे।